✒️ रिपोर्ट आलोक मालपाणी एमडी न्यूज
सहसवान/बदायूं : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सहसवान नगर में हिन्दू समाज की एकता, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन सहसवान नगर , नयागंज बस्ती में किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक, मातृशक्तियां एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य हिन्दू समाज को एक मंच पर लाकर आपसी भाईचारे को मजबूत करना तथा सनातन परंपराओं के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हर्षित उपाध्याय जी ( कथावाचक ) ने अपने प्रेरक उद्बोधन में हिन्दू समाज को संगठित रहने, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करने और राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज में सांस्कृतिक चेतना का जागरण और सामाजिक एकता का विस्तार ही ऐसे आयोजनों का मूल उद्देश्य है।मुख्य वक्ता डॉ राम शंकर( प्रांत सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, ब्रज प्रांत ) ने कहा कि हिन्दू समाज को जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर सामाजिक सद्भाव की भावना विकसित करनी चाहिए। विकसित करना ही संघ का ध्येय है।सम्मेलन की अध्यक्षता स्वामी धर्मदेव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती चारू देवी उपस्थित रहीं। मंच संचालन नरेंद्र सनातनी ने किया । सम्मेलन का समापन वंदे मातरम् एवं भारत माता की आरती के साथ हुआ।
