रिपोर्ट आलोक मालपाणी एमडी न्यूज

बदायूं/उत्तर प्रदेश : जिलाधिकारी को मिली शिकायत के बाद उप जिलाधिकारी (एसडीएम) और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कादरचौक के आरोग्यम हॉस्पिटल पर छापा मारा। इस दौरान अस्पताल में कई अनियमितताएं पाई गईं।छापेमारी के दौरान अस्पताल में एक ऑपरेशन थिएटर और कई बेड मौजूद मिले। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अप्रशिक्षित डॉक्टर प्रसूताओं की डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन करते हैं।अस्पताल के पैनल में कई डॉक्टरों के नाम दर्ज थे, लेकिन मौके पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। लोगों का आरोप है कि पैनल में नाम होने के बावजूद संबंधित डॉक्टर कभी अस्पताल में नहीं रहते।डिप्टी सीएमओ डॉ. राजवीर सिंह गंगवार ने बताया कि अस्पताल के अंदर लिखे पैनल में से कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल चलाने वाले व्यक्ति ने बीएमएस की डिग्री ली हुई है और वे भगंदर, फिशर और पाइल्स जैसी गंभीर बीमारियों के ऑपरेशन भी करते हैं। डॉ. गंगवार ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि आयुर्वेद में इन बीमारियों का इलाज ऑपरेशन से होता है या नहीं।

एसडीएम सदर मोहित कुमार ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी के आदेश पर जांच टीम अस्पताल आई थी।उन्होंने बताया कि जांच में अस्पताल में कई खामियां पाई गई हैं, जिनकी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।जांच में यह भी सामने आया कि अस्पताल में अवैध तरीके से ऑपरेशन और डिलीवरी कराई जा रही थी, जिसमें प्रसूताओं के ऑपरेशन भी शामिल थे, जबकि कोई प्रशिक्षित डॉक्टर मौजूद नहीं था। अस्पताल में एक मेडिकल स्टोर भी था, जो बिना फार्मासिस्ट के चलाया जा रहा था।स्थानीय लोगों के अनुसार, अस्पताल संचालक के संबंध कुछ राजनेताओं से बताए जाते हैं, जिसके कारण यह गतिविधियां कथित तौर पर कई वर्षों से चल रही थीं। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अस्पताल के संचालन में पाई गई गंभीर अनियमितताओं पर सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed