हरदोई। बिना सूचना दिए विदेश जाने वाली तेरापुर सौली की प्रधान पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। डीएम ने प्रधान और वीडीओ को नोटिस दिया है। डीएम एमपी सिंह ने प्रधान और पंचायत सचिव की ओर से प्राप्त स्पष्टीकरण के परीक्षण के बाद अंतिम नोटिस जारी की है।ब्लॉक सांडी की ग्राम पंचायत तेरापुर सौली प्रधान वैशाली यादव और वीडीओ गौरव जगदीश मिश्रा को जारी नोटिस में कहा गया है कि साक्ष्य सहित उत्तर न आने पर कार्रवाई होगी।प्रधान से कहा है कि आठ मार्च 2022 के नोटिस का जवाब बिना दिनांक के ही प्रस्तुत किया गया है। इसमें प्रधान पद के पदीय निर्वहन में चूक के लिए दोषी पाया गया है।पंचायतीराज अधिनियम के तहत ग्राम पंचायत में बैठक नहीं कराई गईं। 23 सितंबर 2021 को यूक्रेन जाने से पहले भी नियमानुसार बैठक नहीं आयोजित हुई।कहा है कि प्रधान वैशाली यादव बिना सक्षम अनुमति के विदेश गईं, इससे स्पष्ट है कि पदीय दायित्वों में चूक की गई है। विदेश में रहते हुए प्रधान के रूप में ग्राम निधि से भुगतान भी किया गया है। स्ट्रीट लाइट स्थापना के लिए बिना टेंडर के ही लक्ष्मी ट्रेडर्स के कोटेशन पर 11 मार्च 2021 को मनमाने ढंग से 1,92,500 रुपये का व्यय कर अनियमितता की गई है।डीएम ने कहा है कि प्रधान डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र को भी अन्य व्यक्ति को हस्तांतरित कर वित्तीय नियमों का उल्लंघन किया है।

रिपोर्ट पुनीत शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed