बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 8 नवंबर लखीमपुर खीरी।

धूमधाम से मनाया गया छठ महापर्व। लखीमपुर स्थित सेठ घाट पर जुटे श्रद्धालु। आम व खास सभी छठ मैया की भक्ति में डूबे। सेठ घाट पर परिवार के साथ मौजूद पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाह ने श्रद्धा भाव के साथ पूजा में शामिल होकर जनपद वासियों को दी छठ महापर्व की बधाई। छठ पूजा को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी रहा मुस्तैद। शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ महापर्व