आज दिनांक 08/11/2024 को थाना मितौली पुलिस द्वारा क्षेत्र में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए हेतु 01 नंबर अभियुक्त इमरान पुत्र स्व0 रशीद निवासी कस्ता थाना मितौली खीरी को गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएन एस एस में चालान कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 उपजिलाजिस्टेट के समक्ष भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस 1.उ0 नि0 प्राशान्त श्रीवास्तव2.हे0का0 रमाशंकरगिरफ्तार अभियुक्त 1.इमरान पुत्र स्व0 रशीद निवासी कस्ता | रिपोर्टर संदीप कुमार
