मां सती के 51 शक्तिपीठ एवं द्वादश ज्योतिर्लिंगों का महासमागम मेँ प्रतिभा के लिए पहुंची मानस मंदाकिनी चंद्रा व्यास एवंम शंकर बोस।

रोहित सेठ
वाराणसी आज हो रहे दो दिवसीय कार्यक्रम मां सती के 51 शक्तिपीठ एवं द्वादश ज्योतिर्लिंगों का महासमागम मेँ प्रतिभा के लिए पहुंची मानस मंदाकिनी चंद्रा व्यास। सनातन धर्म पर हुईं विशेष चर्चा। सभी संतो ने सनातन धर्म एवं मंदिर के रखरखाव पर अपने सुझाव व्यक्त किया मानस मंदाकिनी चंद्रा व्यास के साथ-साथ शंकर बोस पूर्वांचल अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी अपना विचार व्यक्त किया