मां सती के 51 शक्तिपीठ एवं द्वादश ज्योतिर्लिंगों का महासमागम मेँ प्रतिभाग के लिए पहुंची सुनीता सोनी साथ में रवि शंकर पांडे, मुकेश शास्त्री भी रहे मौजूद।

रोहित सेठ



वाराणसी आज हो रहे दो दिवसीय कार्यक्रम मां सती के 51 शक्तिपीठ एवं द्वादश ज्योतिर्लिंगों का महासमागम मेँ प्रतिभा के लिए पहुंची वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं नगर निगम ब्रांड एंबेसडर सुनीता सोनी साथ में अपना भारतीय सनातन पार्टी वाराणसी के जिला अध्यक्ष रवि शंकर पांडे। स्टार प्रचारक मुकेश शास्त्री भी मौजूद रहे। समागम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का स्वागत वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी ने किया। सनातन धर्म पर हुईं विशेष चर्चा। सभी संतो ने सनातन धर्म एवं मंदिर के रखरखाव पर अपने सुझाव व्यक्त किया। वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं नगर निगम ब्रांड एंबेसडर सुनीता सोनी और अपना भारतीय सनातन पार्टी वाराणसी के जिला अध्यक्ष रवि शंकर पांडे,मुकेश शास्त्री ने भी अपना विचार व्यक्त किया। महासमागम में वाराणसी ममता गुप्ता राजू सोनी वेद प्रकाश राजकुमार सोनकर रवि कुमार दादू अनुराधा मंजू पांडे रेखा सोनकर ऐश्वर्या सोनी शिल्पा खन्ना शालिनी सिंह रवि पांडे बृजपाल अग्रहरि गणेश मिश्रा इंद्रमण अग्रहरि इत्यादि लोग मौजूद रहे।