हरदोई जनपद के ग्राम पंचायत कोरोकला में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विवेक रावत प्रधान ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट शुभारंभ में अपला मैच शहदिन व सांता टीम के बीच हुआ द्वितीय क्रिकेट टूर्नामेंट कोरोकलां 5/2/2025 कोकिया गया है मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विवेक रावत ने फीता काटकर आयोजन किया सत और सहदीन दोनों टीमें आमने-सामने टोंस किया सहदिन ने टोंस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 12 ओवर का मैच होने के बाद अपला सहदिन ने 159 रन बनाएं सात्ता की टीम ने 44 रन पर अलाउड हो गईसहदिन टीम ने 114 रन से टीम ने जीत हासिल की सहदिन टीम के कप्तान निशु को मैन ऑफदा मैच दिया गयाटूर्नामेंट के आयोजक चंद्रभान राजवंशी प्रेम प्रजापति संदीप कुमार

रिपोर्ट अनुराग रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *