बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 7 मार्च
Id.no UP3105872262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
मोहम्मदी खीरी 14 मार्च को नगर मे निकाली जाने बाली रगों की धमार और उसी दिन शुक्रवार की नमाज को देखते हुऐ उपजिलाधिकारी सभागार मे विधायक लोकेंद्र प्रताप सिह की अध्यक्षता में बैठक हुई,जिसमे आपसी भाईचारे की मिसाल देखने को मिली जिसमे घमार के समय रास्ते मे आने बाली नगर की तीन मस्जिदो मे शुक्रवार की नमाज को एक घण्ट आगे बढाते हुऐ नमाज अदा की जाऐगी,विधायक लोकेंद्र सिह ने कहा कि एक बार फिर दोनो संप्रदायों के प्रमुख व्यक्तियों के साथ-साथ धमाल के संयोजकों और उनकी टीम के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे,हमारा मोहम्मदी भाई चारे की मिसाल रहा है इसे हर कीमत पर बरकरार रखना है, जिसमे सभी की जिम्मेदारी है, विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा डीजे पर ऐसे गाने प्रतिबंधित किए जाएंगे जिस किसी की भावना को ठेस पहुंचे, पेसे इमाम असजद सिद्दीकी और शिया कमेटी के अध्यक्ष अब्बास नकवी ने संयुक्त रूप से तीन मस्जिदो मे नमाज के समय बढाने की बात कही,तथा ऐसी टीम बनाई जाऐ जो असमाजिक तत्वों पर नजर रखे, शिवम राठौड़ ने एक कमेटी गठित करने की बात कही जो असमाजिक तत्वों पर नजर रखे,पहले घमार के सयोजक अतुल रस्तोगी ने सभी से आपसी भाईचारे को बनाऐ रखने की अपील की,तथा पालीथीन, और गुब्बारे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे किसी की मकान पर रंग नहीं डाला जाएगा, इस बैठक मे उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार ,पुलिस उपाध्यक्ष अरूण कुमार सिह, कोतवाल इंद्रजीत सिंह, कस्बा इंचार्ज बाबूराम, डाक्टर सुभाष गुप्ता,नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ,शुशील वर्मा आशीष त्रिवेदी, अर्जुन राठौर ,दिनेश सिह सोमबशी सहित अन्य घमार के सदस्य मौजूद रहे


