
इस्लामनगर नगर पंचायत कार्यालय पर बिल्सी के एसडीएम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत पहले एक मीटिंग ली। व्यापार मंडल तथा जनता से अपील की कि वो खुद ही अतिक्रमण हटा लें नहीं तो प्रशासन को मजबुर होना पड़ेगा।इस अवसर पर ईओ डॉ राजेश कुमार तथा प्रधान लिपिक मोहम्मद फ़राज़, बबलू भटनागर,सुमित कुमार,उमेश,सलीम सैफ, लाला मेंबर,निखिल गुप्ता, सत्यपाल गुप्ता,देवेन्द्र, सुशील पाठक समेत थाना कस्बा इंचार्ज भी मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)
