अनियंत्रित पिकअप की डीसीएम से टक्कर, चालक की मौतअफजलगढ़ (बिजनौर)। राष्ट्रीयराजमार्ग 734 पर गांव भूतपुरी मनोहर वाली के पास मुर्गों से लदी पिकअप की आगे चल रही डीसीएम से टक्कर हो गई। दुर्घटना में रेहड़ के गांव उदयपुर निवासी ताजुद्दीन (30) की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक व उसमें बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।गांव कासमपुर गढ़ी निवासी इरफान पिकअप गाड़ी में मुजफ्फरनगर से मुर्गे भरकर ला रहा था। पिकअप में उसके साथ रेहड़ थाने के गांव उदयपुर निवासी ताजुद्दीन व आरिफ भी थे। शुक्रवार सुबह छह बजे अफजलगढ़ थाने के गांव मनोहरवाली के पास पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे जा रही डीसीएम से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि ताजुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई।आरिफ तथा चालक इरफान घायल हो गए। आसपास मौजूदलोगों ने पिकअप में फंसे शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से घायल आरिफ को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दियापुलिस ने मृतक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सीओ राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,स्कूल वैन पलटने से दो बच्चे हुए घायलनजीबाबाद। मौज्जमपुर सादात के निकट एक स्कूल वैन पटलने से दो बच्चे घायल हो गए। वैन चालक फरार हो गया। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों का प्राइवेट चिकित्सक से उपचार कराया। गुरुकुल इंटरनेशनल एकेडमी की वैन मौज्जमपुर सादात क्षेत्र में बच्चों को छोड़ने के लिए गई थी। गांव मौज्जमपुर सादात के निकट एक मोड़ पर स्कूल वैन अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खंभा दो हिस्सों में टूट गया और स्कूल बैन गन्ने के खेत में पलट गई। गनीमत रही कि विद्युत निगम की टीम आस-पास थी, जिन्होंने बिजली की सप्लाई बंद कराई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में वैन में सवार दो विद्यार्थी घायल हो गए। विद्यार्थियों को लहुलूहान देखकर वैन चालक मौके से भाग गया। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सिंह और अन्य ग्रामीणों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला और नजदीक के प्राइवेट चिकित्सक से उपचार कराया। उधर, सूचना पर एसआई कय्यूम अली पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। अभिभावकों और पुलिस ने उस समय राहत की सांस ली जब उन्हें पता चला की दुर्घटना में दो बच्चों को मामूली चोटें आईं। सूचना पर विद्यालय स्टॉफ भी मौके पर पहुंचा।
