राजस्व टीम ने 120 बीघा जमीन कब्जामुक्त कराईनहटौर। राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में शुक्रवार को ग्राम मुजफ्फरपुर नन्हेड़ा में तालाब की 120 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया। भूमि पर ग्रामीणों ने फसल उगा रखी थी।ग्राम मुजफ्फरपुर नन्हेड़ा में गाटा संख्या 144, 145, 146, 175, 176 की भूमि राजस्व अभिलेखों में तालाब में दर्ज है। इसका कुल रकबा 10.086 हेक्टेयर है। बताया जाता हैकि इस भूमि के 1996 में शासन की ओर से सुक्खे, खूब सिंह, शेर सिंह, रामफल, रेवती, रामस्वरूप, टेका, दयाराम, शौकीन आदि 19 ग्रामीणों को पट्टे किए गए थे।इन्हें बाद में निरस्त कर दिया गया था, लेकिन पट्टाधारकों ने जमीन को कब्जामुक्त नहीं किया था तथा उसमें फसल उगाते थे। ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने एसडीएम धामपुर से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने तालाब की भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग की।शिकायत पर एसडीएम रीतू रानी ने राजस्व विभाग की टीम गठित कर भूमि की जांचकर कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को मौके पर पहुंची राजस्व विभाग व पुलिस टीम ने भूमि को कब्जामुक्त कराया तथा ट्रैक्टरों व जेसीबी की मदद से हदबंदी कराई।क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, ओमवीर सिंह, लेखपाल मोहम्मद अकमल, अनिल कुमार गुप्ता, गोपीचंद, प्रदीप तालियान, ब्रद्म सिंह रवि, एसआई सोनू निगम मौजूद रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *