भाजपा नेता प्रिंस चौधरी बुढ़नपुर में आयकर विभाग का छापा।बुढ़नपुर निवासी भाजपा नेता प्रिंस चौधरी पुत्र शहदेव सिंह के घर आयकर विभाग का छापा लगा हुआ है। सुबह तड़के से ही अधिकारी डेरा डालें हुये है। बताया जाता है कि प्रिंस चौधरी का ब्याज का बहुत बड़ा काम चलता है। प्रति दिन एक दर्जन से अधिक गाड़ियों से ब्याज पर रकम देने व ब्याज लेने के लिये लड़के क्षेत्र में जाते हैं। टीम ने खाली बोरिया, नोट गिनने की मशीन, प्रिंटर, सहित अन्य उपकरण घर के अंदर ले गई है। विभाग की एक गाड़ी को भी अंदर बुला लिया गया है। विभाग की छापामारी के बाद क्षेत्र में हड़कम मचाया हुआ हैं। सूत्रों की माने तो टीम द्वारा कई करोड रुपयों से अधिक की नकदी सहित लाखों रुपयों के जेवरात मौके से बरामद किये हैं। टीम द्वारा सारी नदी सहित जेवरात को सील करने का काम किया जा रहा है समाचार भेजे जाने तक टीम पिछले 7 घंटे से घर के अंदर मौजूद है और घर के सभी सदस्यों को एक कमरे में बैठा रखा है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *