बिझौली में मूसलाधार बारिश सेजिला लखीमपुर खीरी बिझौली मे मूसलाधार बारिश से किसानों को राहतः तापमान में गिरावट से मौसम सुहावना, सूखी फसलों को मिली लखीमपुर खीरी के बिझौली गांव में और आस पास के गांवो में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। बीते कई दिनों से तेज़ धूप और उमस से परेशान क्षेत्रवासियों को इस बारिश से राहत मिली। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया।किसानों को इस बारिश का विशेष लाभ मिला है। गन्ना किसानो को राहत मिली है दी। उन्होंने बताया कि लंबे समय से वर्षा न होने के कारण खेत सूखे पड़े थे। फसलें मुरझाने लगीं थीं। अब बारिशहुई तो फसलों को राहत मिली

रिपोर्टर दीपू सिंह एम डी न्यूज़ जिला लखीमपुर खीरी9696134871

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *