रिपोर्ट-विशाल अवस्थी।
उन्नाव जर्नलिस्ट प्रेस क्लब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश संगठन द्वारा वाहनों पर फर्जी तरीके से प्रेस व मीडिया लिखावा कर घूम रहे वाहनों पर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सोपा गया जर्नलिस्ट प्रेस क्लब एसोसिएशन द्वारा ऐसे वाहन व ऐसे लोगों पर कार्यवाही की मांग करी गई जो लोग अपने निजी कारोबार हेतु वाहनों पर फर्जी तरीके से मीडिया एवं प्रेस लिखकर समाज में घूम रहे हैं और पत्रकारों की छवि को धूमिल कर रहे हैं और उन वाहनों द्वारा अवैध व्यापार एवं अराजकता समाज में फैल रही हैं जिससे पत्रकारों के ऊपर उंगलियां उठ रही है ।

जिलाधिकारी द्वारा जल्द ही उचित कार्यवाही का आश्वासन संगठन को दिया गया । ज्ञापन देने के दौरान जर्नलिस्ट प्रेस क्लब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष सूरज मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्षितिज बाजपेई ,पत्रकार अजय द्विवेदी, सच शुक्ला, हर्ष यादव, दिनेश चंद्र आर्य, अनुज मिश्रा, सुमित निषाद सहित कई पत्रकार शामिल रहे।
