रिपोर्ट-विजय कुमार
लखीमपुर खीरी : सर्प के साथ रील बनाने के मामले में अरविन्द गारमेंट्स संचालक पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज हो चुका है, जिसके बाद अभियुक्त युवक नें खुद को निर्दोष बताते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
गोला गोकर्णनाथ – अरविन्द गारमेंट्स गोला के मालिक रीलबाज अरविन्द की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं अरविन्द ने बताया सावन माह में नागपंचमी के दिन सपेरों के मेरी दुकान आने पर अरविन्द ने सर्पों को गले में डालकर नांग देवता का आशीर्वाद लिया था, और दान दक्षिणा भी दी थी, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जो तेजी से वायरल हो गाय जिस पर वन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 के तहत अरविन्द पर केस दर्ज किया गया जिसमे सात साल तक की सजा का प्रावधान है।

युवक ने बताया कुछ लोग मेरे पीछे हाथ धोकर पड़े हैं जिस वजह से मेरे ऊपर वन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। पूर्व में भी यह रीलबाज अभद्र एवं अमर्यादित रील बनाने पर जेल जा चुका है।
अरविन्द द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया है जिसमे युवक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाते हुए खुद को निर्दोष बता रहा है और पूर्व में गलत तरीके से रील बनाने पर वह अपनी गलती को भी स्वीकार कर रहा है।
सर्पों वाली रील पर फंसा युवक अरविन्द वन विभाग की कार्यवाही से परेशान होकर गोला से बाहर भाग चुका है और दूर से ही अपने को पूरी तरह से निर्दोष बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रहा है।