झांसी – सनशाइन क्लब की महिला विंग अध्यक्ष सीमा गुप्ता की अध्यक्षता में होटल हवाना में हरियाली तीज का आयोजन किया गया। हरियाली तीज कार्यक्रम के दौरान कराई गयी प्रतियोगिता में अनुराधा गुप्ता को तीज क्वीन चयनित किया गया* हरियाली तीज संयोजिका शिखा जड़िया द्वारा सफलतापूर्वक कार्यक्रम को संयोजित किया गया।

हरियाली तीज कार्यक्रम में हरियाली तीज कार्यक्रम में कुसुम सिंघल, ममता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सुरेखा जायसवाल, निशा श्रीवास्तव, वंदना भटनागर, आशा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, कल्पना मित्तल, भारती गुप्ता, रीता सेठ, सुरक्षा गुप्ता, मधुलता अग्रवाल, भारती तिगुनायक, संगीता अग्रवाल, रेनू पाठक, मनीषा अग्रवाल, रश्मि लोहिया, प्रतिभा गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, स़गीता अग्रवाल, मीनू गर्ग, मीना अग्रवाल, साधना दुबे, सुष्मिता अग्रवाल, अर्चना बरसैया, अंजलि निगम, शशि गुप्ता इत्यादि सम्मिलित हुईअंत में सचिव रंजना पहाड़िया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। . .
जिला ब्यूरो चीफ इमरान क़ाज़ी