महोबा। जिले में युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से अखंड हिंद फौज संगठन द्वारा आगामी 3 अगस्त को जिला खेल स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर संगठन के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी गजल भारद्वाज से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया।
संगठन की ओर से बताया गया कि इस प्रतियोगिता में 12 से 17 वर्ष के बच्चों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसके अंतर्गत उन्हें सैनिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, जिससे न केवल उनका शारीरिक विकास होगा बल्कि उनमें अनुशासन और देश के प्रति समर्पण की भावना भी जागृत होगी। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र सेवा की दिशा में प्रेरित करना और उन्हें प्रारंभिक स्तर पर देशभक्ति से जोड़ना है। संगठन का यह प्रयास जिले में नवाचार और सकारात्मक सामाजिक बदलाव की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है। . .
जिला ब्यूरो चीफ इमरान क़ाज़ी