हरे पेड़ पर चला आरा जिम्मेदार मौन, सरकारी जंगल पर वन माफियाओं का हमला ।

सरकारी सम्पत्ति पर माफिया हावी वन कर्मियों की आंखें बंद ।

रामसनेही घाट बाराबंकी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत वन माफियाओं की दहशत साफ़ देखी जा सकती है जब सरकारी जंगलों में आरा गरज रहा और विभाग आंखें बन्द करके बैठा है कुछ दिन पूर्व पारा हाजी गाव के पास सरकारी जंगल से सात बेशकीमती पेड़ काट लिया गये लेकिन वन विभाग की कार्यवाही महज दिखावा बनकर रह गई दुसरी बार उसी जंगल से चार पेड़ गायब हो गए हैरानी की बात यह है कि ना तो कोई चौकीदार सख्त हुआ ना ही कोई ठोस कदम विभाग की तरफ से उठाएं गये जंगल कट रहा है और पर्यावरण पर खतरा गहराता जा रहा है माफियाओं की चालाकी स्थानीय ग्रामीणों एवं सूत्रों द्वारा बताया गया कि लकडकट्टे हर शाम सक्रिय हो जाते हैं और रात के अंधेरे में पेड़ों की कटाई करके लकड़ी इकट्ठा करते हैं जब एक गाड़ी पर हो जाती है तो पिकअप जैसे वाहनों पर लाद करके चंपत हो जाते हैं अब रही बात वन विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि गिरफ्तार लोगों पर अपनी जेब पोकता करके छोड़ दिया जाता है जिससे माफियाओं के होंसले बुलंद हैं।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा के साथ रामानंद की खास रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *