ब्रेकिंग न्यूज
लखीमपुर में कांवरिया ने कार सवार को पीटा गाड़ी से साइट लगने पर बरसाई लाठियां टीचर पत्नी को लेने स्कूल जा रहा था!
लखीमपुर में कांवरियों ने एक कार सवार की पिटाई कर दी कांवरिया जल चढ़ाने जा रहे थे तभी कार का साइड मिरर लग जाने से कांवरियों के हाथ में चोट लगने से कंवर खंडित हो गई और नीचे गिर गई और वाद विवाद उत्पन्न हो गया इस पर गुस्सा कांवरियों ने कार को घेर लिया लाठी डंडे से कार सवार को पीटने लगे व कार के शीशे तोड़ दिए किसी तरह से कार स्वरों नेअपनी जान बचाई हमले में इस्लामुद्दीन और उनके चार साथी ख्याल है मामला पढ़ूंआ थाना क्षेत्र के लकही गांव के पास का है