
अवैध शस्त्र तस्करी का भंडाफोड़, भोपा पुलिस ने 14 अभियुक्त किए गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर,
4 अगस्त (सोमवार)। थाना भोपा पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शस्त्रों की खरीद-फरोख्त में लिप्त गिरोह का खुलासा किया गया है। इस कार्रवाई में 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र, नगदी, एक कार और कई मोटरसाईकिलें बरामद की गईं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना भोपा पुलिस की टीम ने सुनियोजित ढंग से कार्रवाई करते हुए इस गिरोह को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त लंबे समय से जनपद व आसपास के क्षेत्रों में अवैध हथियारों की सप्लाई और सौदेबाज़ी में सक्रिय थे।