झांसी

हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा आयोजित 15वीं महागंगाभिषेक यात्रा

झाँसी हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा आयोजित 15वीं महागंगाभिषेक यात्रा का 4 अगस्त को अत्यंत दिव्य और ऐतिहासिक आयोजन झांसी नगर में संपन्न हुआ। यह पदयात्रा, जो नगर निगम झांसी परिसर से प्रारंभ होकर मढ़िया महादेव महाकालेश्वर मंदिर, गोविंद चौराहा तक पहुंची, जनसैलाब और भक्ति की अलौकिक छवि के रूप में सामने आई। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम संयोजक – हिन्दू युवा वाहिनी प्रदेश मंत्री संतोष शाक्या जी द्वारा किया गया, जो वर्ष 2010 से इस धर्मयात्रा और संघर्ष के प्रमुख पथप्रदर्शक रहे हैं। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति ने पूरे आयोजन को विशेष गौरव प्रदान किया। महागंगाभिषेक यात्रा के माध्यम से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवा ध्वज के साथ, हर हर महादेव और जय श्री राम के जयघोष करते हुए पदयात्रा में भाग लिया। महिलाओं, युवाओं, संतजनों एवं नगरवासियों की सहभागिता ने इस आयोजन को जनआंदोलन का रूप दे दिया। यह यात्रा सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि मढ़िया महादेव मंदिर को राष्ट्रीय चेतना का केंद्र बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है ।

हिन्दू युवा वाहिनी झाँसी ने समस्त भक्तजनों, प्रशासनिक अधिकारियों और सहयोगी का हृदय से आभार प्रकट किया और आगामी वर्षों में इस आयोजन को और अधिक व्यापक रूप देने का संकल्प दोहराया।

रिपोर्ट सोनू साहू चटर्जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *