बदायूं। थाना क्षेत्र सहसबान लाठी डंडों से मारपीट की वीडियो हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद आपको बता दें अवनेश पुत्र दशरथ मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर निवासी घर से अपनी दवा लेने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में रोक कर पीछे से पड़ोस के ही रहने वाले मोहनलाल अपने परिजनों के साथ हाथों में लाठी डंडे लेकर युवक पर बुरी तरह टूट पड़ा और उसमें जमकर मार लगाई।

शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उसके चंगुल से किसी तरह बचाया मारपीट के दौरान युवक के शरीर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं युवक का आरोप है, कि उससे पहले भी यह दबंग व्यक्ति युवक के साथ मारपीट कर चुका है, कोई कड़ी कार्रवाई न होने की वजह से इस दबंग युवक के हौसले बुलंद हैं। जिसको लेकर वह आए दिन युवक के साथ मारपीट पर आमदा हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *