जनपद- गोण्डा। जिलाधिकारी गोंडा महोदया को अपनी मांग-पत्र देकर अवगत कराया गया है,कि ग्राम पंचायत खरहटिया, विकास खण्ड पण्डरी कृपाल, तहसील सदर, जनपद गोण्डा के अंतर्गत आने वाला मार्ग, जो गोण्डा- उतरौला मार्ग से सटा लगभग 1.5 किमी0 सड़क है, जो अत्यंत जर्जर एवं कीचड़युक्त स्थिति में है। यह मार्ग प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचने का प्रमुख साधन है, जिससे प्रतिदिन छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीणजन आवागमन करते हैं।

वर्तमान में मार्ग पर अत्यधिक कीचड़ होने के कारण विद्यालय जाने वाले बच्चों को अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चे कीचड़ में फिसलकर चोटिल हो जाते हैं, एवं बच्चों के किताब और कॉपी कीचड़ से गीले हो जाते है।

जिससे उनके अभिभावक उन्हें विद्यालय भेजने से कतराने लगे हैं।
अतः महोदया जी से विनम्र अनुरोध है कि जनहित एवं छात्रहित में उक्त मार्ग के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने एवं कीट-नाशक दवाओं के छिड़काव हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करें।

जिसमें मुख्य रूप से पंकज,विकास वर्मा, मालिक राम वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, विकास वर्मा, अखिलेश वर्मा
हमें आशा ही नहीं अपित पूर्ण विश्वास है कि महोदया जी द्वारा इस जनहितकारी कार्य में शीघ्र एवं सकारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
