रिपोर्टर-प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
बदायूं ,वजीरगंज में विकलांग आश्रम विकलांग बेसहारा बच्चों को राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। पूजा तिवारी ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि पहली बार मुझे आश्रम में राखी बांधने का अवसर मिला है और जो मुझे भाइयों का प्यार मिला उसकी तुलना किसी से कर नहीं सकते।

मैं हर वर्ष इसी तरह अपने विकलांग भाइयों के राखी बांधती रहूंगी। पूजा तिवारी ने विधि विधान के साथ यह पर्व विकलांग आश्रम वजीरगंज में मनाया है। भाइयों को रोली तिलक कर मिठाई खिलाकर राखी कवच को बांधा। सभी विकलांग भाइयों ने बहन का आशीर्वाद लिया। विकलांग आश्रम वजीरगंज अध्यक्ष उनीश पाल सिंह ने कहा आपको बहन जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी में तैयार रहूंगा।

क्योंकि आप जैसी मुझे बहन मिल गई मुझे बहुत खुशी है। और बहन ने सभी को राखी कवच बांधकर उनकी दीर्घ आयु की कामना की, पूजा तिवारी अपने बच्चों के साथ आश्रम पहुंची और यह रक्षाबंधन के त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया। वही आश्रम के अध्यक्ष उनीश पाल सिंह यादव ने बताया हमारे आश्रम में बहुत बहुत दूर के दानदाता आश्रम में आते है और जैसे वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्यतिथि, स्थापना दिवस,जन्मदिन, विकलांग आश्रम में बच्चों के बीच मनाते है। इस मौके पर विकलांग आश्रम के सभी आश्रमवासी मौजूद रहे।
