रिपोर्टर नौशाद मलिक
स्योहारा ।चीनी मिल क्षेत्र अंतर्गत मिल गेट के निकटवर्ती ग्राम रफैतपुर व काजीपुरा इन दिनों बाढ़ के पानी से बुरी तरह प्रभावित हैं। ग्रामवासियों को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए स्योहारा चीनी मिल प्रशासन ने सराहनीय पहल करते हुए राहत सामग्री वितरण का कार्य किया।

मिल प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री की किटें वितरित की गईं, जिससे उन्हें इस आपदा की घड़ी में थोड़ी राहत मिल सके। राहत वितरण कार्यक्रम में अधिशासी अध्यक्ष श्री सुखबीर सिंह, अधिशासी उपाध्यक्ष श्री सुनील सिंह, उपाध्यक्ष गन्ना प्रमोद सिंह, गन्ना विकास अधिकारी अरविंद सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
मिल प्रशासन द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की स्थानीय ग्रामीणों ने सराहना की है।