रिपोर्टर नौशाद मलिक
स्योहारा,। रक्षाबंधन के दिन सुबह हुई लगातार बारिश ने कस्बे की रौनक कुछ समय के लिए फीकी कर दी। भीगते मौसम में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन जैसे ही बारिश थमी, बाजारों में फिर से रौनक लौट आई। मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी और बहन–भाई के प्यार का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाने लगा।

त्योहार की भीड़ के कारण कस्बे के कई इलाकों में जाम की स्थिति बन गई। रामलीला ग्राउंड से लेकर थाने वाला चौराहा, फव्वारा चौक, नूरपुर रोड और रेलवे क्रॉसिंग तक लंबी-लंबी गाड़ियों की कतारें लग गईं। इससे रक्षाबंधन करने जा रही कई बहनों को अपने भाइयों तक पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस मुस्तैद रही। एसएसआई सुरजीत सिंह ने खुद मोर्चा संभालते हुए जाम खुलवाया और यातायात व्यवस्था बहाल कराई।