रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कसौधन(राष्ट्रीय ब्यूरो)
जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब ज़ूम के माध्यम से शिक्षा विभाग समेत कई अधिकारियों चल रही मीटिंग में अचानक बड़े स्क्रीन पर किसी ने पोर्न वीडियो चलाकर स्क्रीन शेयर कर दिया।

महराजगंज।सोमवार को बेसिक शिक्षा की समस्याओं के समाधान और बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में एनआईसी में गूगल मीट के माध्यम से ई चौपाल का आयोजन किया गया था।

इस ऑनलाइन मीटिंग में डीएम समेत महिला बीएसए और बेसिक शिक्षा के कई अधिकारी शिक्षक और लोग भी जुड़े हुए थे और बारी-बारी से लोग अपनी-अपनी समस्याएं रख रहे थे।

तभी जैसन नामक शख्स ने पोर्न वीडियो चला दिया। इसी दौरान अर्जुन नाम के शख्स ने अभद्र टिप्पणी करके हंगामा मचा दिया।इसके बाद तो सभी अधिकारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर हो गया।डीएम ने तुरंत मीटिंग को बंद कराया और पुलिस अधीक्षक को इन आरोपियों का पता लगाने का आदेश दिया।

मामले में क्या कर रही पुलिस
वहीं इस मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय के मुताबिक आईपी एड्रेस के माध्यम से पता लगाया जा रहा है।जल्द ही साइबर टीम इनका पता लगा लेगी. वहीं दोनों अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआरआई दर्ज कराई गई है। फिलहाल ये मामला हर जगह चर्चाओं का विषय बन हुआ है। अब यही देखना होगा कि पुलिस कब तक इन आरोपी का पता लगा लेती है।