लखनऊ।यूपी में दरोगा के 4543 पदों के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। इनमें उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, पीएसी के प्लाटून कमांडर, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर व बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर में पीएसी महिला वाहिनियों के लिए प्लाटून कमांडरों के पद शामिल हैं।

दरोगा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन यहां से डाऊनलोड करे

https://drive.google.com/file/d/1FchtFB_ZFMd3KHdDz.2v_dGxw1GnsnBDy/view?usp=drivesdk

आवेदन शुल्क जमा करने तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर है। जमा शुल्क के समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। इसमें सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी, हालांकि यह अपवाद स्वरूप होगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 4242, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 135, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर के 60 और बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर में पीएसी की महिला वाहिनियों के लिए महिला प्लाटून कमांडर के 106 पदों पर सीधी भर्ती की जानी है।

आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसमें अभी तक 3.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। 

आधार आधारित केवाईसी होगी : सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत परीक्षा के सभी चरणों में अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक्स के दौरान फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिश होगा तथा आधार आधारित केवाईसी की जाएगी। आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों की फोटो लाइव ली जाएगी।

उप निरीक्षक भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन शुरू

लखनऊ: उप निरीक्षक नागरिक पुलिस व समकक्ष पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती बोर्ड ने भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। अभ्यर्थी 11 सितंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 11 सितंबर निर्धारित की गई है।

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी एसबी शिरडकर के अनुसार, उपनिरीक्षक के कुल 4,534 पदों पर भर्ती होगी। इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस के 4,242, प्लाटून कमांडर पीएसी के 135, प्लाटून कमांडर विशेष सुरक्षा बल के 60 तथा लखनऊ, बदायूं व गोरखपुर महिला पीएसी वाहिनियों के लिए 106 महिला प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं। भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति व आवेदन पत्र भरने का लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। आनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए हैं। आनलाइन आवेदन व आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 12 अगस्त से 11 सितंबर तक निर्धारित की गई है, जबकि जमा शुल्क के समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितंबर है।

दारोगा भर्ती में केवल इस बार निर्धारित आयु सीमा में सभी अभ्यर्थियों को अपवाद स्वरूप तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बीते दिनों उप्र लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा में शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के तहत विशेष परिस्थितियों को देखते हुए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस व समकक्ष पदों को भरने के लिए सभी वर्गों को अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में अपवाद स्वरूप तीन ने वर्ष की छूट प्रदान किए जाने का निर्णय किया गया था। कोरोना कालक होने व कई वर्षों से उप निरीक्षक स की भर्ती न निकलने के दृष्टिगत दारोगा भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के दृष्टिगत यह निर्णय किया गया था। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कराना होगा। परीक्षा के सभी चरणों में अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक के दौरान फोटो, फिंगरप्रिंट व आइआरआइएस नि लिया जाएगा। आधार आधारित अ ई-केवाईसी से होगी। आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों की लाइव फोटो ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed