हरगांव सीतापुर— सीतापुर जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव में जहांगीराबाद पुल के पास दबंगों ने अज्ञात कारणों से जहांगीराबाद निवासी युवक को देर शाम लाठी डंडों से पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।थाने में तहरीर दे दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत हरगांव के वार्ड जहांगीराबाद निवासी कौशल किशोर पुत्र रघुनाथ को मंगलवार 12अगस्त की देर शाम लगभग 8बजे जहांगीराबाद पुल के पास अज्ञात कारणों से काशीराम कालोनी के कुछ दबंगों ने लाठी डंडों से पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।कौशल किशोर का शोर सुनकर जब बचाने उसका लडका आया तो उसे भी मारा पीटा।पीडित कौशल किशोर ने थाने मे कांशीराम कालोनी निवासी बड़े उर्फ सरजू पुत्र अज्ञात, राजेंद्र पुत्र अज्ञात, शनी पुत्र शौकत अली,क्रिस पुत्र सरजू की नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस ने घायल को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed