रिपोर्टर नौशाद मलिक

धामपुर। धार्मिक एवं सामाजिक संस्था राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन की ओर से आयोजित सामूहिक ध्वज पूजन समारोह विभिन्न कार्यक्रमों के रूप में धूमधाम से मनाया गया जिसके अंतर्गत नगर के महाराजा शूरसेन सैनी चौक पर संस्था का ध्वजा स्थापित किया गया और अखाड़ा प्रेमियों ने गुरु और तीनों खलीफाओं को शस्त्रों की पारंपरिक सलामी दी इस दौरान युवाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए हैरत अंगेज करतबो ने सभी को अचंभित कर दिया समारोह मे राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन की जिला स्तरीय युवा शाखा का भी गठन किया गया नगर की स्टेट बैंक कॉलोनी स्थित सूर्यवंशी भवन पर आयोजित इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष तिलक राज सैनी नूरपुर से पधारे सैनी समाज से संबंधित कार्यक्रमों के प्रणेता विकुल सैनी युवाओं के मार्गदर्शक क्षेत्रपाल सिंह सैनी शास्त्री नगर पालिका परिषद धामपुर के पूर्व नामित सभासद भूपेंद्र सिंह सैनी तथा राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन के संस्थापक सूर्यवंशी शिवम सैनी ने संयुक्त रूप से महाराजा शूरसेन महात्मा ज्योतिबा फुले तथा माता सावित्रीबाई फुले के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन माल्यार्पण एवं पुष्प अर्चन से किया गया इस दौरान अतिथियों और वक्ताओं ने समसामयिक विचारों के माध्यम से सैनी समाज का आवाहन किया कि वह संरक्षक रूप में युवा शक्ति को अपना संरक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हुए समाज के उत्थान प्रगति एवं उन्नति से संबंधित कार्यों में उनकी संलंग्नता बनाए रखने का संकल्प ले इस अवसर पर आयोजित सामूहिक ध्वज पूजन कार्यक्रम में यजमानो के रूप में संगठन के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी सोनी सैनी आढती अविनाश सैनी सोनू सैनी जितेंद्र सैनी सचिन सैनी पर्वेंद्र सैनी शेर सिंह सैनी आदित्य सैनी शिवा सैनी धनीराज सैनी रीशु सैनी अभिषेक सैनी पंकज सैनी कार्मेंद्र सैनी अक्षय सैनी पवन सैनी डेविड सिंह सैनी मनोज कुमार सैनी विवेक कुमार सैनी दीपक सैनी शेर सिंह सैनी धर्मेंद्र कुमार सैनी राजकुमार सैनी आदि ने सहभागिता की पूजन के बाद महाराजा शूरसेन सैनी चौक पर पारंपरिक जयकारों के बीच संस्था का ध्वज स्थापित किया गया तथा जनपद के विभिन्न स्थानों की शाखाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को ध्वज वितरित किए गए समारोह के अंतर्गत आयोजित विशाल अखाड़ा प्रदर्शन कार्यक्रम में अखाड़ा प्रेमियों ने गुरु अशोक कुमार सैनी आढती तथा तीनों खलीफाओं पूर्व पालिका सभासद सुरेंद्र कुमार सैनी बॉबी मोनू सैनी तथा सूर्यवंशी शिवम सैनी को शस्त्रों की पारंपरिक सलामी दी और अनेक हैरत अंगेज करतब प्रस्तुत किए इस अवसर पर गठित किए गए राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन के युवा मोर्चे के गठन में अरुण सैनी नहटोर जिलाध्यक्ष तथा अंकित सैनी धामपुर जिला महासचिव और अभिषेक सैनी एवं सोनू सैनी जिला सचिव बनाए गए कार्यक्रम की सफलता में आचार्य रामानंद सैनी आचार्य ओमप्रकाश सैनी संदीप कुमार भूपेंद्र कुमार अविनाश कुमार मनोज कुमार देव कुमार नेमचंद्र प्रशांत कुमार सचिन कुमार संजीव कुमार तथा उनके अनेक सहयोगियों का समर्पित योगदान रहा अध्यक्षता विकुल सैनी ने की तथा संचालन क्षेत्रपाल सिंह शास्त्री ने किया अंत में समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहने के सामूहिक संकल्प के साथ समारोह का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed