रिपोर्टर नौशाद मलिक
-‐——————-

स्योहारा ।स्वतंत्रता दिवस से पूर्व “हर घर तिरंगा – घर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत बुधवार को नगर पालिका परिषद स्योहारा द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे नगर पालिका कार्यालय से आरंभ हुई यह यात्रा देशभक्ति के जोश और उत्साह के बीच नगर की मुख्य गलियों से गुज़री।

तिरंगा यात्रा में मुस्लिम कुदरत इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, आरएसपी इंटर कॉलेज के स्काउट-गाइड दल, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, रोटरी क्लब के सदस्य, सफाई कर्मचारी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा मार्ग में स्थानीय लोगों ने तिरंगा लहराकर प्रतिभागियों का स्वागत किया।

यात्रा ठाकुरद्वारा रोड, मोहल्ला मिलकियान, बड़ा बाज़ार, शिवाजी मार्केट, सोमवार का बाज़ार, मिल रोड, धामपुर रोड और फव्वारा चौक से होती हुई पुनः नगर पालिका कार्यालय पर संपन्न हुई। देशभक्ति गीतों और गगनभेदी नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष फैसल वारसी, अधिशासी अधिकारी विजेंद्र पाल सिंह, लिपिक देवेंद्र कुमार, लिपिक मोहम्मद शान, रोटेरियन के.पी. पुष्पक सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने तिरंगे की महिमा और राष्ट्रीय एकता के महत्व पर प्रकाश डाला।

नगर पालिका की इस तिरंगा यात्रा ने न केवल देशभक्ति का संदेश दिया, बल्कि नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और “हर घर तिरंगा” अभियान के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *