आगरा से ब्रेकिंग न्यूज़। रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार। शहीदों को श्रद्धा पूर्व श्रद्धांजलि दी। सहयोग वाटिका पालीवाल पार्क आगरा में आजादी के 79 वर्षगांठ पर एक आयोजन किया गया वरिष्ठ सदस्य खन्ना साहब द्वारा झंडा रोपण किया तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई सहयोग वाटिका के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि यह बलिदान दिवस है 1947 में हमारे शहीदों ने आज के दिन आहुति दी थी उसका आज प्रणाम है कि आज 79 आजादी की वर्षगांठ बना रहे हैं इसी के साथ हमारे सहयोगी सौरव विशाल वर्मा महेंद्र सिंह चौधरी भगत सिंह चौहान गोविंद अग्रवाल अज्जू गोयल विजय नगर तथा सुनील वर्मा बबलू जैन आदि के सहयोग से यह आयोजन किया गया
रिपोर्ट- देवेन्द्र कुमार व्यूरो चीफ ओओं






