*कैरिअर कॉन्वेंट स्कूल कस्ता में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस**रिपोर्ट आकाश मिश्र**बहुआयामी समाचार**मितौली खीरी, 15अगस्त2025:* आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पूरा देश तिरंगा मय रहा। कहीं मोटर साइकिलों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई तो कहीं विद्यालयों, बैंकों तथा समस्त सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसी क्रम में लखीमपुर खीरी जिले के मितौली तहसील के अंतर्गत कस्ता में कॅरिअर कॉन्वेंट स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जहाँ राष्ट्रीय ध्वजारोहण विद्यालय के प्रबंधक रत्नेश वर्मा ने किया, विद्यालय के प्रधानाचार्य विपुल अवस्थी ने उपस्थित अभिभावकों, समस्त शिक्षकों तथा छात्र एवं छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा नगर में रैली निकाली गई। अंत में मिष्ठान्न वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रत्नेश वर्मा, संरक्षक शंकर लाल वर्मा, प्रधानाचार्य विपुल अवस्थी, अनुज दीक्षित, आकाश मिश्र, अखिलेश कुमार, संजय यादव, बराती लाल, विमल सिंह, विनीता पांडेय, वंदना पांडेय, नेहा तिवारी, सृष्टि अवस्थी, शिल्पी, अंजली वर्मा सहित समस्त स्टाफ तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे।
