*MIIT Computer Institute कुरी बाजार में 15 अगस्त धूमधाम से मनाया गया*
रिपोर्टर : उमेश कुमार**बहुआयामी समाचार**बेलघाट, गोरखपुर**बेलघाट,* *गोरखपुर,* *15* *अगस्त 2025* :गोरखपुर जिले के बेलघाट ब्लॉक में स्थित MIIT Computer Institute कुरी बाजार में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह संस्थान के निदेशक एवं वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। इसके बाद बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य, कविताएँ और भाषण ने सभी का मन मोह लिया। “वंदे मातरम्” और “सारे जहाँ से अच्छा” जैसे गीतों ने वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।संस्थान के निदेशक ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि – “आज का दिन हमें उन शहीदों की कुर्बानी की याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। हमें तकनीकी शिक्षा के माध्यम से देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।”कार्यक्रम में विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी ने एकता और भाईचारे का संदेश दिया और देश की प्रगति में योगदान करने का संकल्प लिया।अंत में सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर मिठाई बांटी और “भारत माता की जय” के नारों के साथ समारोह का समापन हुआ।.
