लखीमपुर खीरी एम डी न्यूज़ तहसील रिपोर्टर दीपक राठौर आज 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल्हापुर ब्लॉक में ध्वजारोहण किया आज 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल्हापुर ब्लॉक में ध्वजारोहण किया तत्पश्चात बिजुआ क्षेत्र के मालपुर कैम्ब्रीज पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि विधायक अमन_अरविंद_गिरी जी ने वहां के बच्चों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को देखा साथ ही बच्चों व वहां पर उपस्थित लोगों को यह बताया की बच्चे हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य है और यह अपने उत्साह व हिम्मत से देश को नए आयामों तक पहुंचाएंगे इस मौके पर स्कूल प्रबंधक श्री रामविलास सिंह जी प्रिंसिपल महोदया श्रीमती गीता सिंह जी बिजुआ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र भूषण जी,केके शुक्ला गुरुजी,नेपाली राज प्रधान जी,पुष्कर प्रधान जी,सतनाम सिंह प्रधान जी,मंडल अध्यक्ष बिजुआ धीरेंद्र सिंह जी, वेद प्रकाश दीक्षित जी,पूर्व प्रधान श्रवण मिश्रा जी,पूर्व प्रधान सुशील पांडे जी,सरदार अमृत पाल सिंह जी,पंकज मिश्रा जी,कलेक्टर राज प्रधान जी,फुटहा प्रधान हरिश्चंद्र जी,समिति अध्यक्ष काशी सिंह जी, मालपुर राम आसरे गुप्ता जी, राम जी वर्मा जी सहित स्कूल स्टॉफ व सम्मानितजन मौजूद रहे !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed