*अवैध और अमानक स्कूलों पर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई 17 स्कूलों को नोटिस जारी*पलिया कला खीरी:- जिला लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया क्षेत्र में अवैध और डमी स्कूलों शिक्षा विभाग ने कसा शिकंजा 17 स्कूलों को नोटिस जारी की है जिसमें सबसे ज्यादा अवैध स्कूल की चार शाखाएं कम टू माय स्कूल की है जो बसही,अजीतनगर,विशेनपुरी,त्रिकौलिया में अवैध रूप से संचालित हो रही है; *एपीजे अब्दुल कलाम स्कूल माझगई, शिवाजी शिक्षण संस्थान त्रिकौलिया, लॉर्ड कृष्णा स्कूल बाजारपुरवा त्रिलोकपुर, सतगुरु एकेडमी त्रिलोकपुर, एसबीएस शिक्षा निकेतन बिसेनपुरी, शारदा बाल विद्या मंदिर श्रीनगर, स्वामी दयानंद बाल विद्या मंदिर मझगई, हैदर अली शिक्षा निकेतन मझगई, नवयुग मोंटेसरी स्कूल बाजारपुरवा त्रिलोकपुर, डॉ0 भीमराव अंबेडकर मोंटेसरी स्कूल नौगवां, डायमंड पब्लिक स्कूल खानका सुभाष नगर, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल निझौटा में अवैध रूप से चल रहे हैं* जिसको शिक्षा निदेशक लखनऊ के आदेशानुसार पलिया खंड शिक्षा अधिकारी ने 17 स्कूलों पर नोटिस जारी की है नोटिस में उनको चेतावनी दी गई है कि अगर वह अवैध रूप से संचालित स्कूल नहीं बंद करते हैं तो ₹100000 जुर्माना लगाया जाएगा। अगर वह इसके बाद भी स्कूल चलाते पाए जाते हैं तो एक लाख जुर्माने के साथ-साथ प्रतिदिन ₹10000 दंड लगाया जाएगा और साथ ही उनका स्कूल भी शिक्षा विभाग बंद करेगा। पलिया कला के खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अगर यह लोग अवैध रूप से संचालित स्कूलों को नहीं बंद करते हैं तो इन पर शासन की मंशा के अनुरूप विधिक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक आपको बताते चलें कि पिछले सत्र में भी लगभग 27 स्कूलों को नोटिस जारी करी गई थी किंतु उस पर कार्यवाही नाम मात्र रही थी जिसमें मात्र तीन स्कूलों को ही बंद किया गया था। लेकिन इस बार जो शासन के आदेश अनुसार नोटिस जारी की गई है इसमें एक लाख जुर्माना तथा 10000 प्रतिदिन का अर्थदंड लगाया जाएगा क्या इससे अवैध स्कूलों का संचालन बंद होगा य अवैध रूप से चल रहे स्कूलों पर शासन कोई कोई शख्त कार्यवाही करेगा या फिर यह नोटिस के बाद मामला चला जाएगा ठन्डे बस्ते में देखना यह है कि शिक्षा विभाग अब इन पर कितनी नकेल कसता है। फिलहाल नोटिस जारी होने के बाद अवैध रूप से संचालित हो रहे स्कूलों में हड़कंप मच गया है।
*संजय सिंह विधानसभा मीडिया प्रभारी*
