वाराणसी “हम भारत हैं” संस्था द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजनवाराणसी से संवादाता सहायक ब्यूरो सलीम जावेद वाराणसी। मानव सेवा ही सच्ची सेवा है—इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए “हम भारत हैं” संस्था ने श्री शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय, कबीरचौरा के सहयोग से कैण्टोनमेंट स्थित रियो बनारस होटल में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन आध्यात्मिक गुरु स्वामी ओमा द अक् जी के जन्मदिन के अवसर पर सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए.डी.एम. सिटी श्री आलोक कुमार वर्मा रहे। अति विशिष्ट अतिथि ए.डी.सी.पी. (ट्रैफिक) श्री अंशुमान मिश्रा, विशिष्ट अतिथि ए.सी.पी. (ट्रैफिक) श्री सोमवीर सिंह एवं पुलिस अधिकारी श्री अमित सिंह रहे। दीप प्रज्वलन, अतिथियों के सम्मान और स्वामी ओमा जी के आशीर्वचन के उपरांत, रक्तदान शिविर की शुरुआत मेडिकल ऑफिसर डॉ. संजीव सिंह की देखरेख में हुई।कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजरी पांडेय ने किया जबकि संपूर्ण आयोजन के प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष “हम भारत हैं” तथा नगर निगम स्वच्छता मिशन के ब्रांड अंबेसडर श्री साकिब भारत रहे।इस रक्तदान शिविर की विशेषता रही कि इसमें सैकड़ों की संख्या में हिन्दू, मुस्लिम सहित सभी सम्प्रदायों के लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए और रक्तदान कर समाज में एकता, सौहार्द और मानवता का अद्भुत संदेश दिया।कार्यक्रम में विशेष रूप से विशाल भारत, गोपाल भारत, वसीम अकरम, शाहिद खान, नईम खान, अभिषेक शर्मा, मकबूल, आकिब खान, लकी, आमिर कमाल, अरबाज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी रक्तदाताओं को सम्मानपूर्वक प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो न केवल जीवन बचाता है बल्कि समाज को जोड़ने का माध्यम भी है।कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से साकिब भारत ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। पूरे दिन उत्साह और सौहार्द का वातावरण बना रहा और रक्तदाताओं की निरंतर भागीदारी ने इस शिविर को विशेष सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed