थाना इस्लामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोहसनपुर में एक वृद्ध महिला की हत्या करने वाले हत्यारोपी को पुलिस मुठभेड में किया गया गिरफ्तार।> अभियुक्त के कब्जे से आलाकत्ल व मृतका के कुण्डल किये गये बरामद।> अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध शस्त्र तथा जिन्दा कारतूस व खोखा भी हुए बरामद।रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं जनपद बदायूं,थाना इस्लामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोहसनपुर में दिनांक 12.08.2025 की रात्रि में एक वृद्ध महिला श्रीमती रातरानी पत्नी स्व0 श्री कुबेर सिंह उम्र करीब 70 वर्ष की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। मृतका के पुत्र उ0नि0 मनवीर सिंह की तहरीर के आधार पर थाना इस्लामनगर धीरेन्द्र पुत्र कुँवरपाल निवासी ग्राम मोहसनपुर थाना इस्लामनगर पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा 04 टीमें गठित की गई थी। मुखबिर तंत्र एवं इलैक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी था। आज दिनांक 15/16.08.2025 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम अभियुक्त धीरेन्द्र उपरोक्त की तलाश में ग्राम अलीनगर के जंगल में एक बाग में बने ट्यूबवेल पर पहुचे तो अभियुक्त धीरेन्द्र उपरोक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किये गये, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ किये गये फायर में अभियुक्त धीरेन्द्र उपरोक्त बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 01 कारतूस जिन्दा व 03 खोखा एवं आलाकत्ल हसिया तथा मृतका श्रीमती रातरानी के कानों के कुण्डल (मुरकी) बरामद किये गये हैं। अभियुक्त धीरेन्द्र को उपचार हेतु सी0एच0सी0 रुदायन में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।व्हाइट थाना इस्लामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोहसनपुर में हुई वृद्ध महिला की हत्या के हत्यारोपी अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा दी गई बाइट।

