रिपोर्टर – उत्कर्ष गुप्ता
निघासन – खीरी – ग्राम पंचायत लुधौरी के श्री राधाकृष्ण मन्दिर पर
बड़े ही धूम धाम के साथ श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया गया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आयोजित भजन कीर्तन प्रोग्राम में रात्रि कालीन संध्या बेला पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। बाल रूप में छोटे छोटे बच्चे श्री राधाकृष्ण जी के स्वरूप में तैयार होकर मंदिर के प्रांगण में पहुंचे। राधाकृष्ण के स्वरूप में तैयार हुए बच्चों मे काफी उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र के मन्दिर व विभिन्न स्थानों पर व लोगों ने अपने घरों पर श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। जन्माष्टमी का त्योहार आते ही बहुत जोरो से तैयारियां मंदिरों में देखने को मिली।
अनेकों अनेक भजनों के साथ भक्तों ने भगवान के श्री चरणों अपने-अपने भजनों को प्रस्तुत किया। मंदिर के प्रांगण में उपस्थित हुए सभी भक्तों को बाल स्वरूप में विराजे लड्डू गोपाल ने सभी को अपने दर्शन दिए। इस कार्यक्रम का आयोजन मास्टर श्री राधेश्याम गुप्ता, पवन गुप्ता, की देख रेख हुआ।
इस शुभ अवसर पर पंडित हरीराम तिवारी,भारतलाल जायसवाल, विमलेश शुक्ला, नीरज शुक्ला, पूर्व प्रधान रामपाल मौर्य,विक्रम सिंह, संजय दीक्षित, नंदकुमार यादव, महेश गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता, ज्ञानेंद्र यादव, उत्तम मौर्य व भारी संख्या में भक्तों की भीड़ श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव को देखने के लिए पहुंचे।

