जिला कार्यकारिणी की बैठक में महिलाओं समेत कई पदों पर हुआ प्रस्ताव

फरधान खीरी। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की बैठक महेवागंज कस्बे के दुबग्गा पशु बाजार रोड स्थित ओदरहना पंचायत सभागार में आयोजित की गई। यह बैठक केंद्रीय प्रमुख मा अनिल दूबे आजाद जी के निर्देशानुसार जनपद लखीमपुर खीरी के क्रांतिकारी पत्रकार परिषद जिला अध्यक्ष इरफान अंसारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी एवं तहसील कार्यकारिणी के रिक्त पदों पर पदाधिकारियों को प्रस्तावित किया गया। बैठक का संचालन कर रहे रामनिवास गुप्ता ने प्रस्तावित किये गए पदाधिकारियों में महिला पत्रकार रेखा मिश्रा को जिला संरक्षक, जसवीर कौर, एवं शाबान सिद्दीकी को जिला मीडिया सह प्रभारी, धर्मवीर गुप्ता को संगठन मंत्री, रामनिवास गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष की घोषणा की गई। वही सदर तहसील लखीमपुर की कार्यकारिणी में जगदीश निषाद को तहसील प्रभारी एवं तहसील सचिव आतिश वर्मा प्रस्तावित किया गया। संगठन में सभी जुड़े हुए पदाधिकारियों को बताया गया कि हम लोग संगठित रहेंगे अभी सुरक्षित रहेंगे और मजबूत रहेगें। हमें कोई तोड़ने का प्रयास नहीं कर सकता। जिला अध्यक्ष इरफान अंसारी के द्वारा संगठन का विस्तार समय अन्य कई पत्रकारों के मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा जो संगठन से जुड़ा है वह अपने दायित्व का अच्छी तरह निर्वहन करे। हम सब एक होकर पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने का काम करेंगे।

जिला कार्यकारिणी से आए हुए पदाधिकारी जिला सचिव सोनू पटेल, अंकित वर्मा, नसरूद्दीन, मो इरफान गाजी, संरक्षक रेखा मिश्रा, त्रिभुवन वर्मा, राम जीवन राज, शफीऊद्दीन अंसारी, तनवीरुद्दीन अंसारी, सदर तहसील अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला मीडिया सह प्रभारी जसवीर कौर और शाबान सिद्दीकी ने पत्रकारों के हित एवं संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की। बैठक के दौरान क्रांतिकारी पत्रकार परिषद जिंदाबाद पत्रकार एकता जिंदाबाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिंदाबाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल दूबे आजाद जिंदाबाद की जोरदार नारेबाजी की गई। बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस प्रशासन से बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं आप अच्छी सच्ची पत्रकारिता का करेंगे तो कलम की ताकत के आगे सब नतमस्तक हैं। पत्रकार के प्रति कोई भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि पत्रकार के साथ कहीं भी कोई अत्याचार और बदसलूकी होती है तो क्रांतिकारी परिवार उसके साथ है। इस मौके पर मोहम्मद तहजूब, गोला तहसील अध्यक्ष योगेश कुमार, संदीप कुमार, आमीन अहमद, प्रेमचंद्र राठोर, निघासन तहसील अध्यक्ष राजू गिरी, अनूप शर्मा योगेश कुमार राठोर सहित जनपद भर क्रांतिकारी पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed