(रिपोर्ट— शाबान सिद्दीकी)
फरधान खीरी।फरधान थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज देवकली में सीलन, सीपेज और निर्माण की खामियों पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की कड़ी नाराजगी के बाद शासन ने तुरंत एक्शन मोड अपनाया। गुरुवार देर शाम पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता एनके वर्मा और सतीश कुमार की अगुवाई में तकनीकी टीम कॉलेज पहुंची।

उसी शाम 5:30 बजे दस्तक देने के बाद टीम ने पूरे दो घंटे तक कैंपस का कोना-कोना खंगाल डाला। दीवारों की नमी से लेकर सीपेज तक एक-एक कमी पर नोटिंग हुई। टीम ने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था और ठेकेदार से कारण पूछे, खामियों के तकनीकी कारण समझे और निवारण का ठोस रोडमैप तैयार कराया। साथ ही निर्धारित समय सीमा में सुधार कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। तकनीकी टीम ने देखरेख के अभाव में जो समस्याएं थी, उन्हें अटेंड करने के निर्देश दिए।

प्राचार्य डॉ. वाणी गुप्ता ने भवन निर्माण से जुड़ी समस्या को समिति के समक्ष रखा। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सभी खामियां समय पर दुरुस्त होंगी, हम खुद सुपरविजन करेंगे।
इसके बाद टीम जिला महिला चिकित्सालय भी पहुंची और वहां भी मेडिकल कॉलेज के अफसरों और एजेंसी से सवाल-जवाब किए। देर रात तकनीकी टीम ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से मुलाकात की और पूरे दिन के निरीक्षण की विस्तृत जानकारी दी। टीम अब अपनी विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजेगी।