संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी। खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित ब्लाक समाधान दिवस मे 9 फरियादियों ने शिकायती पत्र दिया। बीडीओ ने शिकायत सुनते हुए संबंधित अधिकारियो को निस्तारण के निर्देश दिये।
बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित ब्लाक समाधान दिवस मे रामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत रोटीगाँव निवासी मदन पुत्र छोटेलाल ने अपने बड़े भाई जगजीवन के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

मेढिया निवासी कमलेश कुमार पुत्र मंगरे ने परिवार रजिस्टर की नकल के लिए एव राजापुर मजरे लक्षबर बजहा निवासी कल्लू पुत्र सर्वजीत ने मृत्यु प्रमाण पत्र, ग्राम करन्द निवासी जुबेर पुत्र मुन्ना ने परिवार रजिस्टर मे नाम बढ़ाने, मुश्कीनगर निवासी कमलेश पुत्र रामनरेश, रौशनी पाल पत्नी अनिल अहमद पुत्र नियाज ने जन्म प्रमाण पत्र व लक्षबर बजहा निवासी खलील पुत्र इद्दू ने परिवार रजिस्टर के लिए प्रार्थना पत्र दिया । खण्ड विकास अधिकारी ने सभी शिकायते सुनते हुए संबंधित अधिकारियो को निस्तारण के निर्देश दिये।
इस मौक़े पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकी राम, अवर अभियंता लघु सिंचाई मेराज अहमद, पंचायत सचिव जैसराम, महेश प्रताप सिंह, उत्तम वर्मा, अजय वर्मा, बीना मौर्य, संजीव कुमार, सौम्या सिंह आदि लोग मौजूद रहे।