बाराबंकी माननीय न्यायालय कोर्ट नं0 19 जनपद बाराबंकी के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा माल निस्तारण हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री रितेश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सौरभ श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 20.08.2025 को थाना सफदरगंज पर पंजीकृत आबकारी अधिनियम के विभिन्न 53 अभियोगों में बरामदशुदा 820 लीटर कच्ची शराब के विनिष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार की गयी। इस अवसर पर आबकारी निरीक्षक इंगिता पाण्डेय क्षेत्र प्रथम मय टीम व थानाध्यक्ष सफदरगंज श्री अमर कुमार चौरसिया की उपस्थित रहें।
मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।