बाराबंकी। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित- 13.09.2025 को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक-20.08.2025 को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जनपद बाराबंकी के सभी बैंक प्रतिनिधियों, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियांे, समस्त विभागों के नामित नोडल अधिकारीगण के साथ विचार विमर्श बैठक का आयोजन प्रशासनिक भवन स्थित मीटिंग हाल में किया गया। बैठक में श्री राकेश कुमार सिंह विशेष न्यायाधीश ई0सी0एक्ट/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी उपस्थित रहे।
श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्री-लीटिगेशन स्तर पर मामलों एवं राजस्व के मुकदमों को चिन्ह्ति कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया एवं बैंकों व विभिन्न विभागों को राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु भी निर्देशित किया गया। जनपद न्यायाधीश के द्वारा अपर जिलाधिकारी बाराबंकी व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी को प्रचार प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया गया। न्याय चला निर्धन से मिलने की परिकल्पना को साकार करने के लिये प्रचार प्रसार हैण्डबिल, प्रचार प्रपत्र, बैनर, होर्डिग, समचार पत्रों, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक माध्यमो के अतिरिक्त पैरा लीगल वालन्टीयर, लेखपाल, आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, बैंक मित्र आदि के माध्यम से भी गांवों एवं दूर दराज के स्थानों पर कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।श्री राकेश कुमार सिंह विशेष न्यायाधीश ई0सी0एक्ट/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के द्वारा बैंक, बीमा कम्पनियों एवं समस्त विभागों के द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर पर चिन्हित वादों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। इसके अतिरिक्त बैंकों के ऋण वसूली के मामलों के अधिक से अधिक एवं न्यायालयों के सम्मन इत्यादि का शत प्रतिशत तामीला पुलिस विभाग के द्वारा कराये जाने के लिये निर्देशित किया गया। बैंको एवं विभागों को प्रचार प्रसार कराने के लिए प्रचार प्रसार सामग्री जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध है जिसका उपयोग करके लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार कर सकते हैं।
श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालतदिनांकित-13.09.2025 के आयोजन हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी पत्रों पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त प्रचार प्रसार के लिए दिनांक-21.08.2025 को अग्रणी बैंक प्रबन्धक की अगुवाई में जनपद के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को कार रैली निकालने हेतु निर्देशित किया गया। इस बाबत यातायात प्रभारी को रैली के लिए यातायात को सुगम बनाते हुये रैली के सफल संचालन हेतु निर्देशित किया गया।विचार विमर्श बैठक में श्री इन्द्रसेन अपर जिलाधिकारी, श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक, श्री सौरभ मौर्या अग्रणी बैंक प्रबन्धक के अतिरिक्त अन्य बैंको के प्रतिनिधि व विभागों के नोडल अधिकारी शामिल हुये।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *