रिपोर्ट-अशोक कुमार
आजमगढ़ जिला अधिकारी महोदय रविन्द्र कुमार आई०ए०एस० के कर कमलों से सम्पन्न हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र कुमार (आई०ए०एस०) जिला अधिकारी महोदय द्वारा फीता काट कर विधिवत सिंगल डोनर प्लेटलेट एफेरेसिस मशीन का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में डा० वी०के० सिंह अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, डा० ओम प्रकाश सिंह प्रमुख अधीक्षक मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ डा० अब्दुल अजीज मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़, डा० अनूप यादव वरिष्ठ न्यूरो सर्जन लाइफ लाइन आजमगढ़, मण्डलीय जिल्य चिकित्सालय से सेवा निवृत्त वरिष्ठ ई०एन०टी०सर्जन डा० जे०पी० सिंह, अधीक्षक डा० रामकेवल पासवान, डा० सतीश कन्नौजिया, डा० डी०एस० चौहान, डा० जे०पी० श्रीवास्तव, डा० अनिल कुमार नीडल अधिकारी ब्लड सेन्टर तथा ब्लड सेन्टर के सुबाष पाण्डेय टेक्निकल सुपरवाइजर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें। जनपद के विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं की श्रीमती प्रिया अग्रवाल, श्रीमती अल्का सिंह नारी शक्ति, रोटरी क्लब मुस्लीम रौलिफ कमेटी, संत निरंकारी मिशन महिला मण्डल, रेडकास. जन कल्याण समाज सेवी तथा एन०एम०टी०सी० सेन्टर से प्रशिक्षणार्थि छात्राओं ने उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
प्रमुख अधीक्षक मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ द्वारा जिलाधिकारी महोदय को बुके देकर सम्मानित किये प्रमुख अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि सरकारी चिकित्सालयों में सिंगल डोनर प्लेटलेट एफेरेसिस का यूजर चार्जेज निशुल्क रहेगा। तथा प्राइवेट चिकित्सालयों, एय नर्सिंग होमो पर सिंगल डोनर प्लेटलेट एफेरेसिस का यूजर चार्जेज 9500 शासन द्वारा निर्धारित किया गया।

वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा० अनूप यादव ने बताया कि सिंगल डोनर प्लेटलेट एफेरेसिस मशीन मरीजों के लिए वरदान स्वरूप है। एक ही रक्तदाता से प्लेटलेट निकालकर शेष ब्लड को रक्तदाता के शरीर इन्फेक्शन व रियेक्शन का चान्स में आटोमेटिक रिटर्न हो जाता है। इसमें मरीज व रक्तदाता को नहीं होता है। मा० जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रिन्ट / इलेक्ट्रानिक मिडिय को सलाह दी गयी कि उक्त मशीन से मरीजों को होने वाले लाभ से सम्बंधित जानकारी से जनता को जागरूक करवाने में सहयोग दें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कम्पनी के इन्जीनियर श्री शुभम शुक्ला एवं श्री अखिलेश तिवारी जी द्वारा मशीन से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया।
ब्लड सेन्टर में कार्यरत, उमेश चौरसिया एस०एल०टी० राजनरायन गिरी एल०टी०, संतोष यादव एल०टी०, राजेन्द्र यादव काउन्सलर डाली पाण्डेय पी०आर०ओ०, राकेश कुमार दिपक राय लैब टेक्निशियन, आनन्द प्रजापति कम्प्युटर आपरेटर, आदि ने उक्त कार्यकन को सफल सम्पादन में अपना सहयोग एंव योगदान दिया।