दुकानदार सीमेंट लेने गया तभी चोरों ने गले में रखें एक लाख रुपए ले उड़े चोर इकलाख खान रिपर्टर फतेहपुर बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्रों में स्थित रीवा सीवा बाजार में एक चोरी की घटना सामने आई है जय मां ट्रेडर्स के मालिक पंकज कुमार की दुकान पर बुधवार को दो अज्ञात युवक आए युवक ने सीमेंट खरीदने की बात कही तभी पंकज कुमार बगल के पास की दुकान से सीमेंट लेने गए तभी युवक ने उनके गले में रखे करीब एक लाख रु निकाल लिऐ पंकज के लौटने से पहले ही दोनों युवक मौके से फरार हो गये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई फुटेज में आरोपी का चेहरा स्पट दिख रहा है। पीड़ित पंकज कुमार पिरसंडा के रहने वाले हैं उनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं *कोतवाल मनोज कुमार वर्मा के अनुसार आरोपियों की तलाश की जा रही है।* पंकज कुमार की दुकान पर गिट्टी मौरंग और सीमेंट का कारोबार होता है
