प्रकाशनार्थ प्रेस विज्ञप्ति। 21-08-2025सेवा में, श्रीमान सम्पादक जी …………… झाँसी • वीरभूमि झाँसी महानगर में बनेगा भगवान महावीर का महातीर्थ • मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के सान्निध्य में मंगल भूमिपूजन एवं शिलान्यास सम्पन्न• 31 फुट ऊंची भगवान महावीर की विशाल एवं मनोज्ञ खड्गासन प्रतिमा होगी विराजमान• मेडिकल क्षेत्र स्थित भगवान महावीर लोक कल्याण परिसर की 5 एकड़ भूमि में होगें जनकल्याण के कार्य• जैन समाज के द्वारा निःशुल्क भोजनशाला, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू शिक्षण संस्थान, गर्ल्स हॉस्टल, रोजगार प्रशिक्षण केंद्र, अत्याधुनिक ऑडोटोरियम, उद्यान आदि का होगा निर्माणझाँसी:- महानगर के मेडिकल कॉलेज गेट नं 3 के आगे श्री भगवान महावीर लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में सकल जैन समाज का उपक्रम भगवान महावीर का महातीर्थ बनेगा। जिसका मंगल भूमिपूजन एवं शिलान्यास मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुनिश्री ने अपने प्रवचनों में कहा कि भगवान महावीर महातीर्थ अद्भुत, अलौकिक, अद्वितीय स्थल होगा जहां विश्व को “जियो और जीने दो” और “अहिंसा परमो धर्मः” का संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी की 31 फुट ऊंची लगभग 70 टन बजनी विशाल एवं मनोज्ञ प्रतिमा विराजमान होगी। इसके साथ में परिसर में जनकल्याणकारी कार्यों की श्रृंखला में जैन समाज के द्वारा निःशुल्क भोजनशाला, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू शिक्षण संस्थान (कोचिंग सेंटर), गर्ल्स हॉस्टल, रोजगार प्रशिक्षण केंद्र, अत्याधुनिक ऑडोटोरियम, उद्यान आदि का निर्माण होगा जो झाँसी सहित बुन्देलखण्ड के सामान्य मानवीय मूल्यों के विकास एवं सेवा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर श्रीमति रुचि – डॉ निर्देश जैन ने ध्वजारोहण किया। भगवान महावीर महातीर्थ का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करने का सौभाग्य प्रथम मुख्य शिलान्यासकर्ता के रूप में श्रीमति सरोज- शैलेन्द्र जैन प्रेस, राजेन्द्र जैन, श्रीमति वर्षा-देवेंद्र जैन (भोपाल), केतन जैन को प्राप्त हुआ। द्वितीय सौभाग्य प्रमुख शिलान्यासकर्ता के रूप में श्रीमति उर्मिला- कैलाशचंद जैन वर्धमान, श्रीमति रिंकी – संजीव जैन, श्रीमति शिल्पी – राजीव जैन को प्राप्त हुआ। श्रीमति कल्पना – शान्तकुमार, रश्मि – सनी जैन चैनू को भूमि शुद्धि करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पंचपरमेष्ठि के प्रतीक पांच शिला स्थापित करने का सौभाग्य श्रीमति शीला सिंघई, श्रीमति सुनीता – उमेश सिंघई, सरिता – महेन्द्र सिंघई, सारिका – संजय सिंघई, अंजलि – डॉ राजीव जैन, श्रीमति ऊषा – दीपक जैन (दीप रेडियो), श्रीमति हेमा – डॉ अमित जैन, श्रीमति आशा – डॉ जिनेन्द्र जैन, श्रीमति रीता – प्रदीप जैन आदित्य को प्राप्त हुआ। भूमि में अचल यंत्र रखने का सौभाग्य श्रीमति पुष्पा – राजेन्द्र बड़जात्या, श्रीमति सीमा – कमलेश जैन (जैन हैन्डलूम), श्रीमति सुधा – जिनेन्द्र सर्राफ, श्वेता – अंकित सर्राफ, ऋषभ अलया बरुआसागर, श्रीमति दीप्ति – नरेश जैन मल्लन को प्राप्त हुआ। मुनिश्री के पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य प्यावल मंत्री खुशाल जैन एवं दीपक जैन, विशाल जैन सदर को प्राप्त हुआ। श्रीमति सीमा – कमलेश जैन, विद्या जैन चंद्रप्रभु महिला मण्डल, गुदरी महिला मण्डल ने मुनिश्री को शास्त्र भेंट किया। श्रीमति प्रतिभा जैन सदर को मांगलिक भूमि में मंगल कलश स्थापना एवं श्रीमति कल्पना जैन (भोपाल), डॉ निकिता – डॉ संदीप जैन को दीप प्रज्वलन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तीर्थ निर्माण में स्वर्ण शिला रखने का सौभाग्य सुभाष जैन सत्यराज, श्रीमति मेघा जैन, दीपांक सिंघई, अंजलि – डॉ राजीव जैन, श्रीमति प्रभा – पदम मिट्ठया, आकृति – वरुण जैन एवं रजत शिला का सौभाग्य मुकेश जैन वीडियो, सीमा नायक, कल्पना जैन करगुंवा, रजनी जैन को प्राप्त हुआ। शिलान्यास की मांगलिक क्रिया में भूमि शोधन हेतू गैंती का सौभाग्य विनोद जैन तहसील, संजना जैन, अरुण जैन एवं फावड़ा का सौभाग्य श्रीमति पूजा – निशांत जैन डेयरी, तसला का सौभाग्य सुनील जैनको को प्राप्त हुआ। श्रीमति संगीता – अजय जैन (मॉम्स बेकरी), श्रीमति रीता – दीपक जैन रेल्वे, श्रीमति सविता – देवव्रत जैन बबलू , लक्ष्मी जैन बुटीक, मुकेश जैन वीडियो, सुरेन्द्र जैन, अतुल जैन बक्सा, श्रीमति पूजा – राहुल जैन, आशीष जैन माची, बाहुबली जैन करगुंवा, डॉ अभय जैन, रश्मि जैन गोल्डी, मंजू जैन ने भूमि में मांगलिक सामग्री समर्पित की। सामान्य शिलाओं का सौभाग्य हुकुमचंद जैन दुमदुमा, राजेन्द्र जैन मुनीम, सनत नायक,दिलीप जैन, रजनी जैन, अनीता जैन, सपना जैन, साधना जैन, अंजना जैन, प्रियंका जैन को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष अजित कुमार जैन, वरिष्ठ समाजसेवी राजीव जैन सिर्स, सुरेन्द्र जैन बक्सा, अमृत पावन वर्षायोग समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन, मुख्य सलाहकार डॉ राजीव जैन, मुख्य संयोजक अतुल जैन सर, स्वागताध्यक्ष अंकित सर्राफ, यश सिंघई, संयोजक आलोक जैन विश्वपरिवार, शरद जैन, विशाल जैन गुदरी, सिद्धार्थ जैन करगुंवा, अभिनव जैन, सचिन सर्राफ, सुयोग भण्डारी, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र जैन LIC, पंचायत महामंत्री वरुण जैन, ऑडिटर राजकुमार भण्डारी, बड़ा मन्दिर मंत्री सुनील जैनको, करगुंवा तीर्थ मंत्री संजय सिंघई, प्यावल मंत्री खुशाल जैन, महिला समाज की अध्यक्षा सरोज जैन, महामंत्री कल्पना जैन, कोषाध्यक्ष सुधा सर्राफ, पुष्पलता जैन,रंजना जैन ने समाजश्रेष्ठि श्रावक – श्राविकाओं का स्वागत सत्कार सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन चातुर्मास समिति के महामंत्री सौरभ जैन सर्वज्ञ एवं आभार वरिष्ठ महामंत्री दिनेश जैन डीके ने व्यक्त किया। प्रेषक:- *सौरभ जैन सर्वज्ञ*महामंत्री, अमृत पावन वर्षायोग समिति झाँसी मोबाइल नंबर 9795682269





