धूमधाम के साथ मनाई गई भगवान श्री कृष्ण की छठी कन्या भोज के साथ प्रारंभ हुआ राधाकृष्ण मंदिर पर भंडारा रिपोर्टर – उत्कर्ष गुप्ता निघासन – खीरी । राधा कृष्ण मंदिर लुधौरी में भगवान श्रीकृष्ण की छठी धूमधाम के साथ मनाई गई । इस पवित्र अवसर पर भव्य भंडारे और कन्या भोज का आयोजन किया गया । जानकारी के अनुसार स्थानीय विकास क्षेत्र के ग्राम लुधौरी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है इसी परिप्रेक्ष्य में आज वृहस्पतिवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठी कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर सबसे पहले एक सौ एक कन्याओं को विधि-विधान से भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया इसके बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा देर शाम तक जारी रहा । इस कार्यक्रम का आयोजन मन्दिर सरवराकार मास्टर श्री राधेश्याम गुप्ता , पवन गुप्ता , आशीष गुप्ता छाजू की देखरेख में हुआ । इस अवसर पर पूर्व प्रधान लेखराम भास्कर , पूर्व प्रधान रामपाल मौर्य, जीतू मौर्य , विनीत श्रीवास्तव , प्रमोद दीक्षित, कमलेश महतिया , उत्तम सिंह , वरुण सिंह , नंदकुमार यादव , विमलेश शुक्ला, दीपक शुक्ला , पत्रकार संजीव श्रीवास्तव,भारत जायसवाल ,अजय भास्कर , सुरेश भास्कर, गुरुप्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता , इंद्रपाल यादव तथा एडवोकेट प्रभाकर मिश्रा तथा चुन्नालाल कश्यप सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । शाम को मंदिर पर भजन संध्या एवं झांकी का मनोहारी कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

