


*ब्रेकिंग लखनऊ*
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस लगातार दूसरे दिन भी सड़कों पर आई नज़र
थाना मदेयगंज पुलिस ने खदरा क्षेत्र में दूसरे दिन भी किया गया पैदल मार्च।
मदेयगंज इंस्पेक्टर राजेश सिंह व उनकी पूरी टीम क्षेत्र में दिखाई दी सक्रिय।पैदल मार्च थाने से शुरू कर डालीगंज क्रॉसिंग तक चलाया गया।रोड़ पर खड़ी कुछ गाड़ियों के काटे चालान और लगाई फटकार।पैदल मार्च से लोगों में दिखाई दी कुछ हद तक तब्दीली।चाय की दुकान के आगे लोगों का जमावड़ा लगाकर गपशप करने वालों को भी मदेयगंज इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने लगाई फटकार।पुलिस का पैदल मार्च देख लोगों में एक डर सा माहौल दिखाई दिया।आगे भी जारी रहेगा पैदल मार्च,मदेयगंज पुलिस पूरी तरह से क्षेत्र में सक्रिय नज़र आ रही है।
रिपोर्टर मो शाबान लखनऊ चीफ